किसानों ने नहीं भरा बिल, कुर्क हुई मोटर और अन्य सामग्री
बिजली कंपनी के खेड़ली बाजार वितरण केंद्र द्वारा कई वर्षों से लंबित कृषि पंपों की बकाया राशि को लेकर कुर्की की कार्यवाही की गई। इस राशि को वसूलने कंपनी द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि नहीं जमा की गई।जिस कारण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को मजबूरन उपभोक्ताओं के विरुद्ध मोटर पंप, स्टार्टर एवं अन्य सामान की कुर्की करने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है।
एई दीपक भोसारे ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र खेड़ली बाजार अंतर्गत ग्राम बारछी, मदनी, ब्राम्हणवाड़ा के बबलू नथू 52029 रुपये, झब्बुराव चिंधू 35175 रुपये, नोखेलाल केसव 33183 रुपये, गुल्लू मुतुरू 30040 रुपये, टूटू फग्नया 27165 रुपये, लटिया निंबा 24093 रुपये, प्यारे लाल काल्या 16657 रुपये के बकायादार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई। बिजली अधिकारियों द्वारा उनके पंप, मोटर पंप, वायर, स्टार्टर आदि जब्ती की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने आगे बताया कि जब्ती की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने मोटर पंप एवं घरेलू बकाया विद्युत बिलों का बिलों का भुगतान वितरण केंद्र में पहुंचकर करें। साथ ही घरेलू संयोजन के बकाया राशि वाले उपभोक्ता कार्यालय पहुंचकर शासन की जन हितैषी, महत्वाकांक्षी समाधान योजना का लाभ उठाएं।