कहर.… आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत, दीवानचारसी गांव की घटना
मौसम में आया बदलाव बैतूल-आठनेर मार्ग पर स्थित ग्राम दीवानचारसी के एक किसान के लिए कहर साबित हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से दीवानचारसी निवासी सिरज लाल उईके की 5 बकरियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह बकरियां खेत में महुए के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ी थी। इसी बीच पेड़ पर बिजली गिरने से मौके पर ही 5 बकरियों की मौत हो गई। इससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। सिरज लाल ने बताया कि मेरा सहारा बकरियाँ ही थी। उन्हीं को पाल कर अपना गुजारा करता था, पर अब वो भी नहीं रहीं। किसान ने सहायता दिए जाने की मांग की है।