बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दीपावली त्यौहार के दौरान बाहर से जिले में मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात के दृष्टिगत आरटीओ, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस को सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाली सवारी बसों के जरिए भी मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। जांच के दौरान उचित बिल, दस्तावेज तो देखे ही जाएं। साथ ही आने बाहर से आने वाले मावे के सेम्पल भी लिए जाएं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही राजधानी भोपाल में मुरैना से बड़ी मात्रा में पातालकोट एक्सप्रेस से लाया गया मावा पकड़ा गया है। जिले में भी त्योहारी सीजन में मिलावटी मावा का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगते रहते हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
कलेक्टर ने दिए बसों की जांच पड़ताल के आदेश
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com