कलेक्टर ने दिए बसों की जांच पड़ताल के आदेश

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
  • बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने दीपावली त्यौहार के दौरान बाहर से जिले में मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात के दृष्टिगत आरटीओ, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस को सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाली सवारी बसों के जरिए भी मिलावटी मावे की आवक न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। जांच के दौरान उचित बिल, दस्तावेज तो देखे ही जाएं। साथ ही आने बाहर से आने वाले मावे के सेम्पल भी लिए जाएं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही राजधानी भोपाल में मुरैना से बड़ी मात्रा में पातालकोट एक्सप्रेस से लाया गया मावा पकड़ा गया है। जिले में भी त्योहारी सीजन में मिलावटी मावा का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगते रहते हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *