कला: ओड़ीसा में तालाब पर बम्बू ब्रिज बना रहे खेड़ी के प्रमोद बारंगे
बांस शिल्प कला में निपुण खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी प्रमोद बारंगे अब दूसरे राज्यों में भी अपनी शिल्पकला के जरिए शोहरत की बुलंदियों को छू रहे हैं। बांस से प्रमोद की बनाई बैलगाड़ी, गैस बत्ती, टेबल कुर्सी सहित अन्य वस्तुए दिल्ली के बाजारों में भी सबकी पसंदीदा रही वहीं कुछ की मांग तो विदेश तक रही। अब ओड़ीसा के भुवनेश्ववर के समीप भरतपुर में होटेल ग्रीन प्वाइंट के सामने गार्डन में स्थित विशालकाय तालाब में महाराष्ट्र के कलाकारों के साथ लगभग 200 फीट लम्बे बम्बू ब्रिज निर्माण का कार्य प्रमोद के द्वारा किया जा रहा है।
प्रमोद बारंगे ने बताया कि बांस का ब्रिज बनाने में उन्हें एक माह का समय लग गया। जैसे इंजीनियर की गाइड लाइन होती है, वैसे ही उन्हें कार्य करना होता है। कार्य को अंतिम रूप देने का कार्य किया जाने लगा है। आशा है नए वर्ष में इस ब्रिज का कार्य पूर्ण होकर पर्यटक इस पर से आवाजाही शुरू कर देगे प्रमोद बारंगे ने कलेक्टर अमन वीर सिंह बैस को भी अपनी बांस कला से बनाई कृति भेंट की थी। उन्होंने भी कला की प्रशंसा की थी।