करवा चौथ स्पेशल: जानिएं आपके शहर में कब होगा चांद का दीदार


उत्तम मालवीय (9425003881)
बैतूल। करवा चौथ पर कल 24 अक्टूबर की शाम को ना तो आसमान की ओर टकटकी लगाकर चांद निकलने का इंतजार करना होगा और ना ही सामूहिक पूजन का समय निर्धारित करने में कोई मुश्किल आएगी। इसके लिए नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जीपीएस पर आधारित चंद्रमा का पल प्रति पल का कायर्क्रम जारी किया है। इससे बेहद आसानी के साथ अभी ही यह जाना जा सकेगा कि आपका चांद आपके शहर में कब उदित होगा और कितनी दूरी पर, कितनी चमक के साथ होगा। सारिका ने ‘बैतूल अपडेट’ को बताया कि चंद्रोदय का यह समय पूर्व ईस्ट में से चंद्रमा के निकलने का समय है। अगर आपके घर-आंगन या छत से देखने पर सामने किसी इमारत या वृक्षों का अवरोध है तो यह उसके लगभग 15 मिनिट बाद कुछ ऊंचाई पर आने पर आपको दिख सकेगा। सारिका ने बताया कि महीनों पहले से इंतजार कराने वाला करवा चौथ का चांद मध्यप्रदेश के सिंगरौली जैसे पूर्व दिशा के शहरों में पहले उदित होते हुए पश्चिम दिशा के शहरों जैसे इंदौर, खरगौन में लगभग 30 मिनिट बाद दर्शन देगा। पंचाग एवं कैलेंडर में प्रकाशित चंद्रोदय का समय प्रकाशन के शहर का समय होता है। पृथ्वी एवं चंद्रमा के घूमते रहते के कारण विभिन्न नगरों के लिए यह अलग-अलग होता है। मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरों में ही यह अंतर 30 मिनिट तक का हो जाता है। सारिका ने बताया कि इस साल चंद्रमा पृथ्वी से 4 लाख किमी. से कुछ अधिक दूरी पर होगा तथा इसकी इलुमिनेशन या चमक लगभग 90 प्रतिशत होगी।
●करवा चौथ पर कब कहां होगा चंद्रोदय●
सारिका द्वारा जीपीएस के आधार पर जारी किए गए चंद्रोदय के कार्यक्रम के अनुसार सिंगरौली में रात्रि 7ः55 बजे, जबलपुर में रात्रि 8ः09 बजे, छिंदवाड़ा में रात्रि 8ः15 बजे, रायसेन में रात्रि 8ः17 बजे, होशंगाबाद में रात्रि 8ः19 बजे, बैतूल में रात्रि 8:20 बजे, भोपाल में रात्रि 8ः19 बजे, इटारसी में रात्रि 8ः20 बजे, सीहोर में रात्रि 8ः20 बजे, उज्जैन में रात्रि 8ः26 बजे, इंदौर में रात्रि 8ः26 बजे, धार में रात्रि 8ः29 और झाबुआ में रात्रि 8ः31 बजे चंद्रोदय होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *