एसपी ने माइंस चोरी मामले में किया आकस्मिक निरीक्षण
कोयला खदान चोरी के मामले में एसपी ने बुधवार को सारनी माइंस का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। बुधवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने पाथाखेड़ा पहुंचने के बाद सारनी माइंस का आकस्मिक निरीक्षण कर मामले की सच्चाई को जानने की कोशिश की। घटना स्थल पर एडीशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई आदित्य सेन,सारनी माइंस के प्रभारी मैनेजर श्री घुड़माडे, वेकोलि सुरक्षा अधिकारी श्री चौहान, चौकी प्रभारी राकेश सरेआम मौजूद थे। एसपी सिमाला प्रसाद ने सारनी माइंस के अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों से घटना के बारे में बारीकी से जानकारी ली। एसपी ने 20 नवम्बर की रात में सारनी माइंस में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पाथाखेड़ा पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिमाला प्रसाद ने एक दिन पहले ही एडीशनल एसपी नीरज सोनी को जांच के लिए सारनी माइंस भेजा था। एसपी सिमाला प्रसाद ने सारनी माइंस चोरी के मामले में जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।