एडीशनल एसपी को सौंपी खदान में चोरी मामले की जांच
कोयला खदान में चोरी मामले को लेकर मंगलवार को एडीशनल एसपी नीरज सोनी ने घटना स्थल पहुंच कर प्रबंधन एवं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। इस मौके पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा, टीआई आदित्य सेन, सारनी माइंस के प्रभारी मैनेजर संजय घुड़माडे, वेकोलि सुरक्षा अधिकारी श्री चौहान, चौकी प्रभारी राकेश सरेआम मौजूद थे। एडीशनल एसपी नीरज सोनी ने सारनी माइंस के अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंद खदान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बंधक बनाने की बात से इंकार करते हुए ताले टूटने की बात मानी है। सुरक्षा बल के जवानों ने कहा कि खदान पहुंचने से पहले ही चोर भाग गए थे। इसी वजह से फायर करने की स्थिति नहीं बनने की बात भी कही है। हालांकि पाथाखेड़ा पुलिस ने इस मामले में करीब दस संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और टीआई आदित्य सेन ने कहा कि बंद पड़ी सारनी माइंस में चोरी की घटना के मामले को एसपी सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए एडीशनल एसपी नीरज सोनी को जांच सौंपी है। सारनी माइंस चोरी की जांच करने पंहुचे एएसपी नीरज सोनी ने कहा कि जांच में बंधक बनाने की बात सामने नहीं आई है। मेरे द्वारा एसएफ जवानों से अलग-अलग बयान लिए है। किसी के बयान में बंधक बनाने की बात सामने नहीं आई है। एएसपी श्री सोनी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर अज्ञात चोरों पर की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।