एक चिंगारी निकली और देखते ही देखते खाक हो गई ट्रॉली में भरी कड़बी
बैतूल। बैतूल बाजार क्षेत्र के ग्राम आरूल में खेत से मक्का की कड़बी भर कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बिजली के तार टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गई। इससे ट्रॉली में रखी सारी कड़बी खाक हो गई वहीं ट्रैक्टर का भी काफी हिस्सा जल गया है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आरुल के किसान शिवशंकर साहू अपने खेत से मक्का का कड़बा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे। इसी बीच ट्रॉली से बिजली के तार टकरा गए और आग लग गई। किसान विनीत बारमासे ने बताया कि खेतों से गए बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। बिजली कंपनी को शिकायत के बाद भी बिजली के तारों को ऊंचा नहीं किया गया है। आज भी ट्रैक्टर ट्रॉली में आग बिजली के तारों से आग लग गई थी। इसकी सूचना थाने में दी गई तब बैतूल बाजार की नगर परिषद की दमकल पंहुची और आग बुझाई गई।