एक और हादसा: दो मोटर साइकिलों में भिड़ंत, चार लोग हुए घायल
बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र में बुधवार एक और हादसा हो गया। धामोरी के पास दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को 100 डायल ने आठनेर अस्पताल पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बाइक से राधेश्याम (32) व रंजना नाडेकर (28) निवासी धामोरी और दूसरी बाइक से धोण्डु पिता भूता खाकरे (40) देहगुड खोदरी और उमेश बारस्कर (26) भैंसदेही जा रहे थे। धामोरी गांव के पास दोनों मोटर साइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चारों बाइक सवार घायल हो गए।
इसकी सूचना मिलने पर 100 डायल के कांस्टेबल करण ठाकुर और पायलट सोनू पाटनकर मौके पर पहुँचे। चारों घायलों को 100 डायल से आठनेर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।