एक्सक्लूजिव: दो बच्चों को जहर देकर पिता ने भी पीया, पिता की मौत
बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मोरखा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने किसी बात को लेकर अपने दोनों बच्चों को जहर पिलाने के साथ ही खुद भी जहर पी लिया। तीनों को पहले जिला अस्पताल और फिर पाढर अस्पताल ले जाया गया। पाढर में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम की है। मूलतः पाथाखेड़ा (सारणी) निवासी गोलू कहार (28) पिछले 3 साल से मोरखा में अपने ससुराल में रह रहा था। उसने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने दोनों बच्चों राज (7) और परी (6) को जहर देने के साथ ही खुद भी जहर पी लिया। परिजन तीनों को मुलताई और फिर जिला अस्पताल लाए। यहां से सभी को पाढर रेफर कर दिया गया। पाढर में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। बोरदेही टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि अभी मर्ग डायरी नहीं आई है। इससे विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन घटना हुई है और पिता की मौत हो गई है। बच्चों की हालत ठीक है।