उम्मीदों को लगे पंख, 82 महिलाओं-युवतियों को मिली नौकरी, पूरे होंगे सपने

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    जिले की 82 महिलाओं और युवतियों की उम्मीदों को आज सचमुच में पंख लगे नजर आए। कांगो एक्सप्रेस से यह सभी जब बेंगलौर के लिए रवाना हुईं तो उनकी खुशी यही बता रही थी कि अब उनके सपने पूरे होने से कोई भी नहीं रोक सकता। दरअसल, यह महिलाएं और युवतियां आज बेंगलौर में अपनी नौकरी जॉइन करने के लिए रवाना हुईं हैं। यह मौका उन्हें मिल सका रोजगार मेले के माध्यम से चयन के बाद। इसमें आजीविका मिशन की मुख्य भूमिका रही। वजीर स्किल संस्था ने प्रशिक्षु सिलाई मशीन ऑपरेटर के लिए इन सभी का चयन किया था। ग्रामीण क्षेत्र की इन बेरोजगार महिलाओं और उनकी बच्चियों को चयन के पश्चात एचडीएफसी परिवर्तन फाइनेंशियल सहयोग और आजीविका मिशन के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया। एक महीने के प्रशिक्षण के बाद इनका चयन आदित्य बिरला फैशन एंड डिजाइनिंग कंपनी में बैंगलोर में सिलाई मशीन ऑपरेटर के लिए चयन हुआ। अब इनमें से प्रत्येक को 11 हजार रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। आज यह सभी महिलाएं और युवतियां अपनी नौकरी जॉइन करने कांगो एक्सप्रेस से रवाना हुईं। इन्हें बिदा करने के लिए अधिकारी भी स्टेशन पहुंचे और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभी महिलाएं और युवतियां इस उम्मीद के सहारे रवाना हुईं कि अब जल्द ही उनके सारे सपने पूरे हो सकेंगे। इन सभी को इस मुकाम तक पहुंचाने में प्रबंधक राजकुमार मालवीय और वीरेंद्र राजपूत का विशेष सहयोग रहा।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *