उपलब्धि: मध्यप्रदेश हीरो संतोष ट्राफी टीम से खेलेगा बैतूल का अनिकेत

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    मध्य प्रदेश की हीरो संतोष ट्रॉफी टीम में पहली बार बैतूल के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी अनिकेत कनौजिया है। अनिकेत की इस उपलब्धि से जिले के खेलप्रेमियों और खेल संघ पदाधिकारियों में हर्ष है।
    मध्य प्रदेश सीनियर फुटबॉल टीम हीरो संतोष ट्रॉफी के कैम्प में शिवाजी क्लब के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया कि एमपीपीएल सीहोर और एमपी सीनियर बॉयज राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालघाट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवाजी क्लब के खिलाड़ी अनिकेत कनौजिया और शिवाशीष सिंह को संतोष ट्रॉफी के कैंप में जगह मिली थी। लगभग 15 दिन के फुटबॉल कैम्प में मध्यप्रदेश से 30 खिलाड़ी चुने गए। इसमें बैतूल के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, लेकिन अनिकेत कनौजिया ने अपने खेल से सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए न सिर्फ अंडर 22 में जगह बनाई बल्कि वो मप्र की अंडर 11 प्लेइंग में भी जगह बनाने में सफल हुए। एसडब्लूएस क्लब के सचिव मोहसीन खान ने बताया कि हीरो संतोष ट्राफी वेस्ट जोन में मप्र की टीम अपने क्वालीफाइंग राउंड के 2 मैच खेलेगी। पहला मैच 1 दिसंबर को राजस्थान से जबकि दूसरा मैच 3 दिसंबर को महाराष्ट्र से पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर में खेला जाएगा। अनिकेत की इस उपलब्धि पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सचिव नीरज डागा, प्रदीप खंडेलवाल, डैनी भावसार, आलोक तिवारी, पूर्व खिलाड़ी रमेश भाटिया, हेमंतचंद दुबे, लल्ली वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, अजीज खान, सुनील सूर्यवंशी, प्रीतम सिंह ठाकुर, अबिजर हुसैन, अतीत पवार, पुनीत खंडेलवाल, मंजीत सिंह साहनी, धीरज भारतीय, संदीप धोटे, शारिक खान ने बधाई दी है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *