उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में पढ़ाई का मौका: यहां पढ़ें प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 201 मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 (रविवार) प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं जो इस तरह हैं-

    परीक्षा में प्रवेश की पात्रता: कक्षा 8वी परीक्षा उत्तीर्ण या अध्ययनरत हो।

    विद्यालय में प्रवेश की अर्हता: चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरीट लिस्ट (प्रवीण सूची तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

    आरक्षण: शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनताति अन्य पिछड़ा वर्ग व विकलागों को आरक्षण जिलेवार दिया जायेगा।

    परीक्षा केन्द्र: जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी।

    ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया: वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा। आवेदन के समय आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अथवा आधार पंजीयन आवश्यक है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.mpsdc.gov.in/rmsa एवं www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है।

    ● सभी प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की सुविधा हेतु म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा जारी निर्देश की 1 प्रति निकाल कर अपने पास रखें एवं विद्यार्थियों को अवगत कराये। इसे देखकर आवेदन अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। दूरभाष क्रमांक 0755-2552106 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में जिला उत्कृष्ट विद्यालय, मोडल स्कूल या दोनों प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने का विकल्प है। यदि आवेदक दोनों प्रवेश परीक्षा का चयन करता है तो आवेदन फार्म पर प्राथमिकता दर्शानी होगी। प्राथमिकता के आधार पर ही उत्कृष्ट विद्यालय या मॉडल स्कूल आबंटित होगा।

    ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि: 20 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई है।

    परीक्षा की तिथि: निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 13 मार्च (रविवार) प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। यदि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल विज्ञप्ति के माध्यम से दी जायेगी।

    शुल्क: सभी श्रेणी के अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क रु. 100/- का भुगतान कर भरा जा सकता है। स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाइट्स से डेबिट (कोई भी वीजा / मास्टर माइस्ट्रो कार्ड क्रेडिट कार्ड (कोई भी बीजा / मेईस्ट्रो कार्ड) या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इसमें कियोस्क शुल्क राशि भी समाहित है। अतः 100/- के अतिरिक्त कोई राशि प्रदाय न करें।

    प्रवेश पत्र की प्राप्ति: भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें। उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग का वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है।

    ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि: भरे जा चुके आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर त्रुटि संशोधन हेतु दिनांक 1 से 5 फरवरी 2022 तक परीक्षार्थी द्वारा कराया जा सकेगा। इस हेतु प्रति विद्यार्थी रुपये 20 रुपये संशोधन शुल्क कियोस्क को एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल या क्रेडिट कार्ड से देना होगा।

    परीक्षा का पाठ्यक्रम : इस परीक्षा के केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमे 100 पश्न होंगे तथा समय 2 घंटे रहेगा। इस प्रश्न पत्र में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 8वीं स्तर के पश्न रहेंगे जिसमें सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न, पर्यावरण के 15 पश्न, हिन्दी के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के 15 प्रश्न विज्ञान के 20 प्रश्न व गणित के 20 प्रश्नों का समावेश रहेगा।

    परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम

    ◆ सामान्य ज्ञान में समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद पुरस्कार मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियां।

    ◆ पर्यावरण में पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण, व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियों।

    ◆ हिन्दी में भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियों व्याकरण, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द इत्यादि।

    ◆ अंग्रेजी में अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन एवं बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।

    ◆ विज्ञान में ब्रह्मांड, वायुमंडल, परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपान्तरण, धातु एवं अधातु, कार्बन प्रकाश, विद्युतधारा तथा चुम्बकत्व उर्जा के सामान्य श्रोत, कोशिका सूक्ष्म जीव और सामान्य रोग

    ◆ गणित में वर्ग एवं वर्गमूल, धन एवं घनमूल परिमेय घातक लाभ हानि तथा बट्टा चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधार्य, बीजीय सर्वसमिकार्य, एक घर वाले समीकरण, समानान्तर रेखायें, वृत्त, चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना।

    परीक्षा के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी

    ◆ परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला वाल प्वाइंट पेन, परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, अभ्यर्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्राचार्य / प्रधान अध्यापक से सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुये उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जायेगा।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *