इस साल भी नहीं भरेगा बारालिंग मेला
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव की दृष्टि से भैंसदेही ब्लॉक के झल्लार थाना क्षेत्र में लगने वाला बारहलिंग मेला इस बार भी निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन ने बारहलिंग मेला, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन भरता है, इस साल भी निरस्त करने का फैसला लिया है। पिछले साल भी कोरोना के चलते इस मेले को रद्द कर दिया गया था। नायब तहसीलदार अखिलेश कुशराम ने ताप्ती तट पर स्थित बारहलिंग मेले में न जाने की अपील श्रद्धालुओं से की है। विदित हो कि प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले बारहलिंग मेले में पूजा-अर्चना और ताप्ती स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए इस बार भी मेले को रद्द करने के आदेश एसडीएम भैंसदेही द्वारा जारी कर दिए गए हैं।