इन बेटियों को मत समझना लाचार, आंख भी उठाई तो बरस जाएंगे पंच
राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) और आइक्यूएसी के तत्वधान में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस (self defense) के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए 20 दिवसीय जूड़ो-कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कॉलेज परिसर में किया जा रहा हैं। छात्राएं दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स कॉलेज परिसर में सीख रही हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमडी वाघमारे ने बताया कि बेटियां स्वयं की रक्षा कर सकें, इस मंशा के साथ इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रासेयो छात्रा इकाई प्रभारी नीतू जायसवाल ने बताया कि ट्रेनर सरिता शेषकर एवं करिश्मा गायकवाड़ द्वारा छात्राओं को जूड़ो, कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह दोनों ट्रेनर इस विधा में ब्लैक बेल्ट हैं।
ट्रेनर द्वारा छात्राओं को पंच, किक, ब्लॉक और जूड़ो के माध्यम से अपनी रक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। इससे उनके मन में आत्मरक्षा का विश्वास जाग रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय बाणकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 40 छात्राएं पहुंच रही हैं। जिन्हें अलग-अलग प्रकार की सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स सिखाई जा रही है। इसमें जूड़ो, ब्लॉक, एकी, लॉक, पंच, राउंड हाउस किक, कलाई की पकड़ इत्यादि शामिल हैं।