इंदौर हाइवे पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत
बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर शनिवार दोपहर में दो मोटर साइकिलों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का बैतूल और चिचोली अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा के बेरखेड़ी गांव के संदीप पिता अशोक जलकरे (35) और जितेंद्र पिता कैलाश जलकरे मोटर साइकिल से चिचोली की ओर आ रहे थे। इधर शाहपुर के टांगनामाल निवासी मनीष पिता गोलमन यादव और मत्तू पिता कामजी लाल निवासी गुल्लरढाना टांगनामाल दूसरी मोटर साइकिल से सिवनी इंदौर की ओर जा रहे थे। टांडा और कुरसना गांव के बीच दोनों मोटर साइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। इससे मनीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष तीनों घायल हो गए। तीनों घायलों को चिचोली अस्पताल लाया गया। चिचोली में इलाज के दौरान संदीप की भी मौत हो गई। घायल मत्तू की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं जितेंद्र का चिचोली में ही इलाज चल रहा है।