इंडस्ट्रियल एरिया की हर इकाई में हो रहा कामगारों का कोरोना टेस्ट
बैतूल। जिला मुख्यालय के कोसमी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कामगारों का इन दिनों कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अभी हालांकि किसी भी औद्योगिक इकाई में कोई कोरोना का केस नहीं निकला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों में पहुंच रहे हैं और वहां कार्यरत कामगारों का कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उद्योगपति अंबेश बलुआपुरी की फैक्ट्री टर्बो टायर में भी स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया। बताया जाता है कि अभी तक किसी भी इकाई में किसी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा की कोविड-19 सैंपलिंग टीम द्वारा सैम्पल लेने का कार्य किया जा रहा है। इस टीम में डॉक्टर सुधीर कोसे समेत दयानंद गडेकर, सनी यादव, आशा सहयोगी दुर्गा चौकीकर, आशा कार्यकर्ता प्रमिला, लता इंगले शामिल हैं।