आमला में युवक की हत्या, बोड़खी की घटना
बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक युवक की सिर पर लाठी मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आमला टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि आमला के उपनगर बोड़खी के वार्ड नम्बर 16 में आज शाम 4.30 के लगभग शुभम पिता रमेश मोरले (19) अपनी बहन और चाची के साथ बात कर रहा था। उसी बीच पड़ोस में ही रहने वाला पंकज पिता जवाहरलाल जगदेव लाठी लेकर आया और शुभम के सिर पर वार कर दिया। लाठी का वार होते ही शुभम जमीन पर गिर गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।