आबकारी विभाग ने मारे अवैध शराब के ठिकानों पर छापे
●उत्तम मालवीय (9425003881)●
बैतूल। जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक माहोरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु वृत्त चिचोली और बैतूल में आबकारी और पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 लाख, 26 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया गया। टीम ने ग्राम चिचोली, मालीपुरा, गढ़ा, खापा, जीन, देवपुर कोटमी, भीमपुर, जामठी, नांदा, हिडली, खेड़ी, भडूस, सेलगांव के अड्डों पर सामूहिक दबिश की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानों से 16.5 लीटर देशी और विदेशी मदिरा, 2200 किलो महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क/च के अन्तर्गत 13 प्रकरण कायम किए गए हैं। जब्त मदिरा और नष्ट किए गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 126000 रुपये है। उक्त कार्यवाही के दौरान वृत्त चिचोली प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक गौरव पाण्डेय, वृत्त बैतूल प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र देवांगन, डीके भादे, आबकारी उप निरीक्षक राजेश वट्टी तथा समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिकों, पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।