आपस में भिड़ गए रेत से भरा डंपर और ट्रक (देखें वीडियो)
बैतूल। खेड़ी-परतवाड़ा रोड पर सोमवार शाम को एक ट्रक और रेत से भरे डंपर में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं वहीं दोनों वाहनों को क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार परतवाड़ा से बैतूल की ओर जा रहे ट्रक और बैतूल से परतवाड़ा की ओर जा रहे रेत के डंपर में झल्लार आश्रम के पास मोड़ में आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को थोड़ी चोटें आई है। हादसे के चलते परतवाड़ा रोड पर जाम लगने लगा था। इसे देखते हुए वहां मौजूद झल्लार निवासी नीलेश साहू और साथियों ने बगल से जगह बनाई और वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। इससे लंबा जाम लगने से बच सका।