आज जीते तो क्या और हारे तो… पढ़ें मशहूर क्रिकेट समीक्षक दीपक सलूजा का विश्लेषण
आज का मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच साबित होगा। यह मैच भारत को प्रतियोगिता में बनाकर रखेगा अन्यथा भारत की इस वर्ल्ड कप में संभावना लगभग खत्म ही हो जाएगी। वैसे पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर हमारी राह आसान जरुर की है, लेकिन भगवान भरोसे कम और मेहनत पर विश्वास करते हुए हर हाल में आज का मैच जीतना जरुरी होगा। हमारा विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कतई अच्छा नहीं है। हम सभी आईसीसी इवेंट्स में आज तक बस 2 बार ही न्यूजीलैंड को हरा पाए हैं परंतु जैसे पाकिस्तान का भाग्य पलटा, वैसे आज हमारा भी पलट सकता है। हम भी जीत सकते हैं, बशर्ते टॉस हमारे फेवर में आए क्योंकि टॉर्गेट का पीछा करना दुबई में आसान है। ओस का दूसरी पारी में अहम रोल है। पूरे देश की निगाह और उम्मीद कोहली ब्रिगेड से है और पूरा भरोसा भी कि आज टीम इंडिया जीत का तोहफा पूरे देश को देगी।