आज एक-दूजे के होंगे रोहित और ज्योति
बैतूल। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय देशराज खुराना एवं देशवंती खुराना के पौत्र और व्यवसायी दिनेश खुराना एवं सुनीता खुराना के पुत्र रोहित (डिंपी) खुराना 24 जनवरी को विवाह बंधन में बंधेंगे। उनका विवाह पांढुर्णा निवासी ओमप्रकाश वाधवा और ममता वाधवा की पुत्री ज्योति (लाडो) के साथ सम्पन्न होगा। रोहित और ज्योति का शुभ विवाह गोकुलधाम सोसायटी बैतूल में रात्रि 8 बजे होगा। इसके पश्चात यहीं आशीर्वाद समारोह और स्वरूचि भोज होगा। खुराना परिवार के राजकुमार खुराना, गीतेन्द्र खुराना, भूपेंद्र (बबलू) खुराना, शैलेन्द्र खुराना और दिलीप खुराना ने सभी आमंत्रित अतिथियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है।