आईजी-डीआईजी पहुंचे रानीपुर, अफसरों को दी यह हिदायतें
होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी, डीआईजी जगत सिंह राजपूत और बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने शुक्रवार रात 8 बजे रानीपुर में चल रहे म्यूजियम के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा, सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान व रानीपुर थाना प्रभारी नन्नेवीर सिंह मौके पर उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अचानक बीच में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग जाने के कारण म्यूजियम का कार्य बीच में ही रोकना पड़ा था। अब आचार संहिता खत्म होने व चुनाव ठंडे बस्ते में चले जाने के कारण शुक्रवार को म्यूजियम का निरीक्षण कर होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी ने म्यूजियम का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। इसके पश्चात सारणी माइंस में लगातार हो रही चोरियों को लेकर सारणी थाने का भी औचक निरीक्षण किया गया।