आइएं आंगनवाड़ी… कार्यकर्ता एवं सहायिका ने पीले चावल रखकर किया बच्चों को आमंत्रित
लंबे अंतराल के बाद सोमवार से आंगनवाड़ियों में बच्चों की किलकारी सुनाई देने लगी है। आंगनवाड़ियों की शुरुआत के तहत शासन ने आज 15 नवंबर को ‘आइएं आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम चलाया और बच्चों की उपस्थिति के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन शुरू किया। भैंसदेही परियोजना के अंतर्गत चिल्कापुर सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र चिल्कापुर-2 में बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा मशीह के निर्देशन एवं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती कास्देकर के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपाली साहू एवं सहायिका संतोषी बोड़खे ने आंगनवाड़ी के बच्चों तथा अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क कर पीले चावल रखते हुए उन्हें आंगनवाड़ी आने हेतु आमंत्रित किया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंगनवाड़ी पधारे बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत के पश्चात उन्हें सामुदायिक सहभागिता से बनाया गया विशेष भोजन कराया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साहू ने बच्चों से अब नियमित आंगनवाड़ी केंद्र आने तथा कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए उसका पालन करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच धर्मराज कास्देकर, उपसरपंच निलेश राने एवं पालक उपस्थित थे।