आंगनवाड़ियों का संचालन भी स्थगित, आज 57 मरीज मिले
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के बाद अब आंगनवाड़ियों का संचालन भी 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया। आगे की स्थिति देखने के बाद भविष्य के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा। इधर बैतूल जिले में आज 57 नए मरीज मिले हैं।
संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. रामराव भोसले द्वारा सभी कलेक्टरों को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से बचाव की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन हेतु जिला स्तरीय काईसेंस मेनेजमेन्ट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।
वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 31.01.2022 तक स्थगित किया जाता है। इस अवधि में गर्म पके भोजन के स्थान पर पूर्व निर्देशानुसार रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जायेगा। तथा टेक होम राशन, पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य आवश्यक सेवायें यथावत रहेगी। उपराक्तानुसार कार्यवाही में कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित मानक प्रक्रिया का पालन करते हुये सुनिश्चित करवाने का कष्ट करें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कक्षा पहली से 12 वीं तक स्कूलों का संचालन पहले ही स्थगित किया जा चुका है।
तीन सौ के करीब पहुंचे बैतूल में एक्टिव केस
इधर जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 57 नए मरीज मिले हैं। कल 255 एक्टिव केस थे। आज 22 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केस 290 हो गए हैं।