अलर्ट: अब आठनेर में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन बनाया
बैतूल जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शाहपुर, आमला और बैतूल बाजार क्षेत्र के बाद अब आठनेर नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2 हो गई है। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या एक थी।
बताया जाता है कि आठनेर के वार्ड नंबर 7 का निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पहले बिलासपुर गया था। वहां से आने के बाद उसके सैंपल लिए गए तो आज सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं, लेकिन बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
मोतीढाना से हुई थी शुरूआत
कुछ दिन पहले नए मरीजों के मिलने की शुरूआत शाहपुर के पास मोतीढाना से हुई थी। वहां एक-एक कर मरीजों की संख्या 8 तक पहुंच गई थी। इसके बाद आमला, बैतूल बाजार ग्रामीण में भी मरीज मिले थे। कल स्वास्थ्य विभाग ने 1042 सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे। अब जिले में कुल पॉजिटिव आए मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 12920 पर पहुंच गया है।