अपनी ससुराल में फांसी पर झूल गया 55 वर्षीय ग्रामीण
बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मायावाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्थू पिता श्यामराव खपरिये ने अपनी ससुराल में सोमवार रात में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर घटना स्थल की जांच की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई भेजा गया। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।