अपडेट: ठेकेदार, ड्राइवर और क्लिनर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज


  • लवकेश मोरसे, दामजीपुरा
  • पन्ना और कटनी जिले से गन्ना कटाई के लिए नरसिंहपुर कटनी चलने का कहकर 63 लोगों को कर्नाटक ले जा रहे ठेकेदार, ड्राइवर और क्लिनर के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इन मजदूरों को आज रात दामजीपुरा में ही ठहराया जा रहा है तथा कल वापस भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी। मोहदा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अश्विन, क्लिनर हेमंत पिता अर्जुन निवासी जलगांव एवं ठेकेदार महादेव मुंडे निवासी लातूर महाराष्ट्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनके खिलाफ इच्छा के विरूद्ध श्रम करवाने (374), गलत तरीके से प्रतिबंधित करना (342), 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर श्रमिकों के हित में कार्य करने वाली संस्था जनसाहस के कार्यकर्ता भी दामजीपुरा पहुंचे और मजदूरों को वापस भिजवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार चर्चा कर व्यवस्था बनाने का प्रयास करते रहे। हालांकि अब जांच के सिलसिले में मजदूरों को आज रात दामजीपुरा में ही रूकवाया जा रहा है। इन्हें अब जांच-पड़ताल होने के बाद कल वापस भिजवाया जाएगा।

    उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *