अनिकेत की डबल हैट्रिक से बैतूल की धमाकेदार जीत
बैतूल। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा बालाघाट में आयोजित की जा रही सीनियर अंतर राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बैतूल का पहला मैच दमोह से हुआ। इसमें बैतूल टीम ने 11-1 के विशाल अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की है।
पूर्व खिलाड़ी और शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवार ने बताया कि शुरुआती क्षणों में ही दमोह की टीम ने बैतूल पर 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बैतूल के प्लेयर्स ने खेल में वापसी करते हुए लगातार दमोह पर दबाव बनाकर रखा और इसके फलस्वरूप कुछ ही मिनटों में बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद तो बैतूल की टीम के खिलाडिय़ों ने दमोह पर गोल की भरमार कर दी और दमोह पर 11-1 की जीत दर्ज की। अनिकेत कनौजिया ने डबल हैट्रिक लगाते हुए 7 गोल, शिवा आशीष ने 2 गोल, विक्की शर्मा और भूषण परते ने 1-1 गोल किए। बैतूल का अगला मैच नीमच से 11 नवंबर को होगा। बैतूल टीम की धमाकेदार जीत पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सचिव नीरज डागा, उपाध्यक्ष रमेश भाटिया, हेमंतचंद्र दुबे, पूर्व खिलाड़ी प्रदीप खंडेलवाल, नरेंद्र ठाकुर, लल्ली वर्मा, मोहसीन खान, शारिक खान ने बधाई दी है।