अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में रविवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़ीढाना निवासी सुनील चितकारे (40) मोटर साइकिल से अपने खेत जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवेचना शुरू की है।