
Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : MP Board 5th-8th Exam: कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्थगित परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित, यहां देखें नया टाइम टेबल
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)

घर जाते हुए WhatsApp देख रहा था।
पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला।
और आश्चर्य ये है कि
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी
नहीं पता चला…
हद तो तब हो गई जब….
मैं चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया
और मुझे देखते ही बोला…
” Sorry गलत घर में आ गया” कहकर बाहर
निकल गया..!
वो बेचारा… Facebook में व्यस्त था!!
- Also Read : Tomato Upma Recipe : ब्रेकफास्ट में बनाएं स्वाद से भरपूर टमाटर सूजी का उपमा, मिनटों में होंगा तैयार
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
चिंटू- क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले…?
डॉक्टर साहब बेहोश….!!
- Also Read : Simplest Mehndi Design : मेंहदी की नई लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन देखकर आप आज ही करना चाहेंगे ट्राॅई
बॉयफ्रेंड- व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
गर्लफ्रेंड- कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड- प्ले स्टोर पर जाओ और
वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड- हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं
है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लू।
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव
दिया कि wife से बहस से नहीं जीतो,
बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया…..
Wife बोली-बहुत ज्यादा हंसी आ
रही है तुमको ऑजकल??लगता है।
तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।
- Also Read : Shadi ke Upay: विवाह होने में आ रही हैं रुकावट, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय, जल्द बनेंगे शादी के योग
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी,
15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,- “नागिन
किसको बोला”??
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन,
खा ले..
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com