
Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
माँ- उठ जा नालायक
देख सूरज कब का निकल आया है।
मटरू- तो क्या हुआ माँ।
वो सोता भी तो तुझसे पहले है।
अमरुद खाते वक़्त कीड़ा नज़र आ जाए तो।
कोई चिंता की बात नहीं है
चिंता की बात तब होती है जब
कीड़ा आधा नज़र आये।
विवाह की 10वीं सालगिरह पर वाइफ़ हसबैंड के सीने से लग के बोली-
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
हसबैंड- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है!
वाइफ़- बताओ ना जानू…
हसबैंड- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
मोनु उदास बैठा था…
सोनू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
मोनु- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है।
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया।
- Also Read: 7th pay commission: मोदी सरकार का फैसला! लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने जा रहा वेतन
दोस्त- ने अपनी बीवी के जन्मदिन पर
डायमंड की रिंग क्यों दी?
वो तो कार चाहती थी ना।
मारवाड़ी- तो साले नकली कार कहा से लाता।
चिंटू- 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा।
टीचर- क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या ?
चिंटू- वो बात नहीं है में जिसके भरोसे आया था।
वो खुद मुझसे पूछ रहा है।
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार कहा-
मार दे मुझे डरपोक कहीं के।
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है,
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं।
- Also Read: IAS Success Story: दो बार आईपीएस और फिर बने आईएएस अधिकारी, जानिए कार्तिक जीवाणी के संघर्ष की कहानी
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com