Western Disturbance in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम का मिजाज पूरी तरह साफ नहीं हुआ है। कई जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू हो चुकी है और कोहरे के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
मौसम में क्यों आया बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के आसपास से दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजर रहे हैं। इनके प्रभाव से मध्य प्रदेश के खासतौर पर पूर्वी हिस्सों में बादल छाने लगे हैं। इसी वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ठंड की तीव्रता में कमी आई है। हालांकि, बादलों के कारण वातावरण में नमी बढ़ गई है।
भोपाल से नर्मदापुरम तक बादल
आज से राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे मावठ की स्थिति बताया है, जो आमतौर पर सर्दियों के अंत में देखने को मिलती है।
21 जनवरी तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 19 से 21 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा। इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक तेज ठंड से राहत बनी रह सकती है, लेकिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Jio 500 Rupees Prepaid Plan: जियो का 500 रुपये का धमाकेदार प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ YouTube Premium और OTT फ्री
इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड
आज तड़के प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान उमरिया जिले में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा खजुराहो में 5.8 डिग्री, नौगांव और उमरिया में 6 डिग्री, रीवा में 6.4 डिग्री, पचमढ़ी में 6.8 डिग्री, मंडला में 7.2 डिग्री और मलाजखंड में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
एमपी के बड़े शहरों में बढ़ा पारा
प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। भोपाल में 11 डिग्री, इंदौर में 12 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 13 डिग्री और जबलपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवाती प्रभाव के कारण तापमान में यह बढ़ोतरी हुई है।
- यह भी पढ़ें : Beggar Property Scam Indore: इंदौर में भिक्षावृत्ति की आड़ में करोड़ों का साम्राज्य, जांच में सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
एक बार फिर लौट सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी के बाद एक बार फिर ठंड का असर बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलते हालात को देखते हुए सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
