Rice Transplanter Subsidy: कृषि अभियांत्रिकी विभाग बैतूल द्वारा गुरुवार को शाहपुर विकासखंड के ग्राम गुरगुंदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग की जानकारी देना था, जिसमें पैडी राइस ट्रांसप्लांटर मशीन की सहायता से धान की रोपाई का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का आयोजन कृषक श्रीमती शांति नरके के खेत में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय किसान, तकनीकी विशेषज्ञ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहायक कृषि यंत्री डॉ. प्रमोद कुमार मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि अब ई-यंत्र पोर्टल के माध्यम से वॉक बिहाइंड 6 कतार वाली राइस ट्रांसप्लांटर मशीन किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।

समय और लागत में कराती है बचत (Rice Transplanter Subsidy)
यह मशीन न केवल श्रम की आवश्यकता को कम करती है, बल्कि समय और लागत में भी उल्लेखनीय बचत करती है। डॉ. मीणा ने बताया कि परंपरागत तरीके से धान की रोपाई में प्रति एकड़ 4 से 5 मजदूर लगते हैं और 3 से 5 हजार रुपये तक की लागत आती है, जबकि इस यंत्र की सहायता से एक दिन में 5 से 7 एकड़ भूमि में धान की रोपाई संभव है। यह यंत्र प्रति घंटे मात्र 1 लीटर पेट्रोल की खपत करता है, जिससे यह ऊर्जा दक्ष भी है।
- Read Also: Itarsi Nagpur Fourth Railway Line: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी, 5451 करोड़ का प्रोजेक्ट
कार्य प्रणाली से किसानों को कराया अवगत (Rice Transplanter Subsidy)
प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी शाखा प्रभारी इन्द्रभान सिंह, तकनीकी सहायक तुषार राठौर और प्रवीण विश्वकर्मा ने किसानों को मशीन की कार्यप्रणाली, संचालन विधि, देखभाल और रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

- Read Also: Samadhan Online: समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर सीएम सख्त: प्राचार्य निलंबित, 4 अफसरों को नोटिस
आधुनिक तकनीक से बढ़ाएं उत्पादन (Rice Transplanter Subsidy)
उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे परंपरागत कृषि पद्धतियों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाएं और लागत घटाएं। कार्यशाला में स्थानीय किसान श्री धर्मेन्द्र नरके, पंकज नरके, धर्मेन्द्र मलगाम, चंद्रशेखर पांसे, मंगल काकोडिया, संध्या इवने, सुधा बाई और अशोक राने सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे। (Rice Transplanter Subsidy)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
