Vrindavan ke Bandar Ka video : चालाक बंदर के आगे शख्‍स की जरा भी नहीं चली होशियारी, नटखट बंदर का वीडियो वायरल….

Vrindavan ke Bandar Ka video : बंदर वैसे तो इंसानों के आस-पास रहते है और काफी फ्रेंडली भी होते है। लेकिन कई बार वह मस्‍ती के मूड में आकर लोगों के खाने या जरूरी सामान लेकर भाग जाते है। ऐसा ही एक दिलचस्‍प वीडियो वृंदावन से सामने आया है। यहां पर बंदर काफी मस्‍ती के मूड में दिखाई दे रहा है और वह एक शख्‍स का चश्‍मा लेकर मंदिर के पास बिल्डिंग के छज्‍जे पर जाकर बैठ गया है। इस दौरान नीचे से शख्‍स उसे कई तरह की चीजें फेंककर देता है, लेकिन वह चश्‍मा नहीं लौटाता है।

वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे नीचे खड़े लोग बंदर से चश्मा लेने के लिए उसकी मान-मनौअल में लगे रहते हैं। कभी वो बंदर को पानी की बोतल दे रहे हैं, तो कभी खाने की कुछ चीज, लेकिन बंदर है कि, सभी चीजों को देखकर वापस नीचे फेंक देता है। आखिर में वहां मौजूद लोगों को बंदर के साथ फ्रूटी की डील करनी पड़ती है, तब जाकर मामला बैठता है। वीडियो में आप देखेंगे कि, फ्रूटी लेने के बाद बंदर तुरंत ही चश्मे को नीचे फेंक देता है।

यहां देखें वीडियो…

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mrs_rauthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने अंदाज में लिखा, ‘मैं वृंदावन जा रहा हूं फ्रूटी की दुकान खोलने के लिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो फ्रूटी का विज्ञापन हो सकता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये मुझे फनी नहीं लग रहा है. वो ऐसा करने के लिए प्रशिक्षित हैं।’

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Leave a Comment