Vivo Y17s : Realme और Redmi को धूल चटाने आया Vivo Y17s, बड़े डिस्प्ले के साथ 2 दिन चलेगी धांसू बैटरी, कीमत बस इतनी

By
On:
Vivo Y17s : Realme और Redmi को धूल चटाने आया Vivo Y17s, बड़े डिस्प्ले के साथ 2 दिन चलेगी धांसू बैटरी, कीमत बस इतनी
Vivo Y17s : Realme और Redmi को धूल चटाने आया Vivo Y17s, बड़े डिस्प्ले के साथ 2 दिन चलेगी धांसू बैटरी, कीमत बस इतनी

Vivo Y17s : विवो भारत में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला मोबाइल ब्रांड है। हर 15 दिन में वो अपना एक नया मोबाइल लांच करता है। इन कंपनी की खासियत यह होती है कि यह बेहद कम कीमत में बहुत जबरदस्त फोन लाते हैं। उनकी कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले, चार्जिंग स्पीड के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी दूसरों से बेहतर होते हैं। Vivo रियलमी और रेडमी को धूल चटाने के लिए अपना कम कीमत वाला Vivo Y17s फोन लेकर आ चुका है। इस फोन में इतनी बड़ी बैटरी दी गई है कि यह आसानी से 2 दिन तक चलेगा। चलिए जानते हैं Vivo Y17s फोन के बारे में डिटेल में…

Vivo Y17s : Realme और Redmi को धूल चटाने आया Vivo Y17s, बड़े डिस्प्ले के साथ 2 दिन चलेगी धांसू बैटरी, कीमत बस इतनी
Vivo Y17s : Realme और Redmi को धूल चटाने आया Vivo Y17s, बड़े डिस्प्ले के साथ 2 दिन चलेगी धांसू बैटरी, कीमत बस इतनी

Vivo Y17s की स्पेसिफिकेशन्स

1. डिसप्ले: वीवो का नया स्मार्टफोन 6.56 इंच एचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। जिस पर 1612 × 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 269PPI सपोर्ट मिलता है।

2. प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो विवो Y17s फोन 12 नैनोमीटर प्रोसेसर पर बेस्ड है। इसमें Mali-G52 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 एसओसी दिया गया है।

3. स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी लगा है।

4. कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो विवो Y17s में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

5. बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और 15वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

6. ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर रन करता है।

7. अन्य: Vivo Y17s में आईपी 54 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment