
▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
bulls are also taking online payment : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का डिजिटल इंडिया (digital india) पर खास फोकस है। इस दिशा में देश काफी आगे भी बढ़ रहा है। वहीं नोटबंदी (demonetisation) और कोरोना संकट (corona crisis) में ऑनलाइन पेमेंट (online payment) भी काफी बढ़ा है। शहरी क्षेत्रों में अधिकांश लोग और ग्रामीण अंचलों में भी कई लोग ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं। यही कारण है कि छोटी-छोटी दुकानों में भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए बारकोड (barcode) आसानी से देखे जा सकते हैं।
इस बीच कई ऐसे मामले भी हमने देखे और सुने हैं कि शादी या बर्थडे में उपहार या व्यवहार के लेन देन के लिए भी बारकोड लगा दिए गए। लेकिन, आज हम जिस मामले की बात कर रहे हैं, उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। यहां तक कि प्रधानमंत्री श्री मोदी या आईटी के दिग्गजों ने भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना या इस हद तक डिजिटल हो जाएगा।
क्या आपने खुद भी कल्पना की थी कि इंसान तो इंसान कोई नंदी महाराज (बैल) भी दक्षिणा ऑनलाइन लेते हो? शायद नहीं, पर ऐसा हो रहा है। इसका एक वीडियो बड़ा वायरल (viral video) हो रहा है। यह वीडियो लोग बड़े चाव से देख रहे हैं और आश्चर्यचकित भी हो रहे हैं। यह वीडियो कहां का है, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें: किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर : अब देश भर में मिलेगी केवल एक खाद, उसका नाम होगा ‘भारत ब्रांड’
भारत भर में नंदी महाराज को भगवान का स्वरूप माना जाता है। इनके दर्शन कर इनकी पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा भी लोग देते हैं। इसलिए कई साधु या भक्ति भाव में लीन रहने वाले इन्हें सजा धजा कर शहरी क्षेत्रों में घर-घर लेकर पहुंचते हैं। यह दृश्य तो सभी के लिए आम हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यह नंदी महाराज साधारण नहीं बल्कि बेहद हाईटेक हैं। दरअसल, आजकल कई लोग नकद राशि नहीं होने का बहाना बता देते हैं। इसलिए यह नंदी अब ऑनलाइन पेमेंट भी स्वीकार करने लगे हैं।
इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट के लिए बारकोड या पेमेंट क्यूआर कोड भी ले रखा है। इसे नंदी महाराज ने अपने माथे पर लगा रखा है। ऐसे में जहां भी वे जाते हैं वहां यदि नकद दक्षिणा नहीं होने की बात सामने आती है तो यह बारकोड दिखा दिया जाता है। श्रद्धालु इस बारकोड को स्कैन कर अपनी श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा दे देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नंदी महाराज के माथे पर बारकोड देख कर लोग बड़े उत्साह से ऑनलाइन पेमेंट कर भी रहे हैं। देखें वीडियो…