Viral Jokes: पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया… पढ़कर आ जाएगी हंसी!

Viral Jokes: पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया... पढ़कर आ जाएगी हंसी!
Viral Jokes: पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया… पढ़कर आ जाएगी हंसी!

Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। 

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

Funny Jokes

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Viral Jokes)

एक बार बंटी को जोर-जोर से रोता हुआ
देख सोनू ने उस से पूछा…
सोनू- तुम क्यों रो रहे हो?
बंटी- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया है!
सोनू- तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस
हाथी से बहुत प्यार करते थे?
बंटी- नहीं!
सोनू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
बंटी- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!

सोनू ने बंटी को थप्पड़ मारा…
बंटी- ये तूने मज़ाक में मारा या सीरियस में
सोनू- सीरियस में
बंटी- फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पिंटू- सर, जेब्रा
टीचर- वो कैसे?
पिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना…

प्रेमिका- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर…
प्रेमिका- अरे, पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला,
जब ब्रेक फेल हो गए…

बंटी- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
पिंटू- फिर ?
बंटी- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया… साला हमसे पंगा…!!

पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए
मैसेज टाइप किया…
“कैसा है सिरदर्द”
लेकिन गलती से टाइप हो गया..
“कैसी हो सिरदर्द”
ऑफिस से निकले पति को 4 घंटे हो गए हैं,
लेकिन घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है…!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Leave a Comment