Very Funny Jokes : पानी जहाज में सभी यात्री के साथ कंजूस भी डूब रहा था, लेकिन फिर भी वो….

By
On:
Very Funny Jokes : पानी जहाज में सभी यात्री के साथ कंजूस भी डूब रहा था, लेकिन फिर भी वो....
Very Funny Jokes : पानी जहाज में सभी यात्री के साथ कंजूस भी डूब रहा था, लेकिन फिर भी वो….

Very Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Very Funny Jokes)

Very Funny Jokes : पानी जहाज में सभी यात्री के साथ कंजूस भी डूब रहा था, लेकिन फिर भी वो....

 

पानी जहाज में सभी यात्री के साथ कंजूस भी डूब रहा था,
लेकिन फिर भी वो हंस रहा था।
दूसरे यात्री ने पूछा- हंस क्यों रहे हो भाई?
कंजूस- शुक्र है मैंने रिटर्न का टिकट नहीं लिया…

रमेश(नौकर से) – जरा देख तो
बाहर सूरज निकला या नहीं?
नौकर- बाहर तो अंधेरा है।
संता- अरे! टॉर्च जलाकर देख
ले कामचोर।

पत्नी शॉपिंग पर जा रही थी…
पत्नी- मुझे 500 रुपये चाहिए
पति- इस महीने मैं तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा !
पत्नी- ठीक है! आप मुझे 500 रूपये उधार दे दीजिये
मैं आपकी तनख्वाह मिलने पर आपको वापिस कर दूंगी !
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया।

सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाईयां लेकर आई
पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी- तो डाइजीन ले लो।
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी- तो फिर हपुदीन हरा ले लो।
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है
पत्नी की बात सुनकर पति सन्न रह गया।

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment