Vegetable Farming Tips: किसानों की बढ़ेगी आमदनी, कम जमीन हैं फिर भी इन सब्जियों को लगाकर कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

Agriculture, Agriculture News, Vegetable Farming Tips, Vegetable Farming idea, Vegetable Gardening Tips, Vegetable Gardening Tips and Tricks

Vegetable Farming Tips: किसानों की बढ़ेगी आमदनी, कम जमीन हैं फिर भी इन सब्जियों को लगाकर कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा
Vegetable Farming Tips: किसानों की बढ़ेगी आमदनी, कम जमीन हैं फिर भी इन सब्जियों को लगाकर कमा सकते हैं बढ़िया मुनाफा

Vegetable Farming Tips: जैसे-जैसे भारत में खेती करने की नई-नई तकनीके विकसित हो रही है वैसे-वैसे खेती में भी नए-नए उपकरण और तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ रहा है। वैसे कहा जाए तो हमारे देश में एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है। इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है। वक्त के साथ हुए बदलावों ने खेती को भी एडवांस बना दिया है। अगर किसान भाई चाहें तो कम जमीन में वह इन सब्जियों को लगागर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी सब्जियां हैं जो कम समय में शानदार मुनाफा देती हैं। जिनमें मुख्य रूप से धनिया, टमाटर, पालक आदि शामिल हैं। आइए जानते है एक ही खेती में अलग-अलग सब्जियों की खेती किस प्रकार कर सकते है।

एक ही खेत में उगा सकते हैं ये सब्जियां

अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई मेड़ों के अलावा भी खेतों के बीच में भी कई फसल लगा सकते हैं। किसान यहां करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी उगा सकते हैं। ये सभी सब्जियां बाजार में अच्छे दामों में बिकती रहती हैं। यदि किसान यहां बताई गई सभी बातों को फॉलो करते हैं तो वह शानदार कमाई कर सकते हैं। इन सब्जियों की बुवाई के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है।

धनिया-पालक भी देता है लाभ (Vegetable Farming Tips)

किसान भाई इस सभी सब्जियों की बुवाई एक ही खेत में कर सकते हैं। इन सब्जियों को ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इन सब्जियों से अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई खेत की मेड़ों पर धनिया, पालक लगा सकते हैं। जबकि मेड़ की दूसरी ओर किसान टमाटर व मिर्च की खेती भी कर सकते हैं।

हर महीने 50 से 60 हजार का मुनाफा फिक्स (Vegetable Farming Tips)

मेड़ों के साथ-साथ आप खेतों के बीचों-बीच भी कई फसल लगा सकते हैं। यहां करेला किसान करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी की खेती कर सकते हैं। ये सब्जियां मार्केट में हमेशा अच्छे कीमत पर बिकती हैं। ऐसे में किसान इन सब्जियों की खेती से भी रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं। महीने के हिसाब से देखा जाए तो किसान 50 से 60 हजार रुपये का मुनाफा इन सब्जियों की खेती से जरूर हासिल कर सकता है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *