Free LPG Connection: रसोई में धुएं से जूझ रही आदिवासी महिलाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। गुना जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत उन पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जिनके घरों में अब तक एलपीजी सुविधा नहीं पहुंची है। प्रशासन का फोकस है कि तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा हो और कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी को लेकर जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई है।
मध्यप्रदेश के गुना जिले में उज्ज्वला योजना 3.0 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग की पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हैं। योजना की प्रगति और निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
तय लक्ष्यों को समय पर करें पूरा
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि योजना के अंतर्गत जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उन्हें समय पर पूरा किया जा सके। बैठक की शुरुआत में जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे ने उज्ज्वला योजना 3.0 से जुड़ी अब तक की प्रगति और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि इस चरण में कुल 25 लाख नए गैस कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गुना जिले का भी निर्धारित हिस्सा शामिल है।
पात्र महिलाओं को प्राथमिकता देने पर जोर
बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का लाभ केवल उन्हीं अनुसूचित जनजाति महिलाओं को दिया जाए, जिनके परिवार में पहले से किसी भी सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन मौजूद न हो। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य वास्तव में जरूरतमंद परिवारों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाना है, इसलिए पात्रता की जांच पूरी सावधानी से की जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि धरती आबा योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों को उज्ज्वला योजना 3.0 के क्रियान्वयन में विशेष प्राथमिकता दी जाए। ऐसे गांवों में अभियान चलाकर पात्र महिलाओं की पहचान की जाए, ताकि उन्हें समय रहते गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सके।
- यह भी पढ़ें : Betul Collector Action: काम में ढिलाई पर कलेक्टर सख्त, छुट्टियों पर लगाई रोक, निलंबन की भी दी चेतावनी
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी 2 तारीख तक हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करना सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि उज्ज्वला योजना का मूल उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। इससे महिलाएं लकड़ी, कोयला या अन्य पारंपरिक ईंधन के धुएं से होने वाली बीमारियों से बच सकेंगी और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा।
स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को लाभ
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य का कोई भी पात्र परिवार स्वच्छ ईंधन से वंचित न रहे। उज्ज्वला योजना 3.0 के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा तो होगी ही, साथ ही जंगलों से लकड़ी लाने की मजबूरी भी कम होगी। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और वन संपदा पर दबाव घटेगा।
मैदानी स्तर पर तेज करें जागरूकता अभियान
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मैदानी स्तर पर जागरूकता अभियान तेज किया जाए। गांव-गांव जाकर लोगों को योजना की जानकारी दी जाए, ताकि कोई भी पात्र अनुसूचित जनजाति महिला जानकारी के अभाव में योजना से बाहर न रह जाए।
जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग और गैस एजेंसियों के आपसी समन्वय से योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया। प्रशासन का लक्ष्य है कि उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ समय पर जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचे और गुना जिले में स्वच्छ ईंधन की पहुंच को और मजबूत किया जा सके।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
