TVS Apache RTR 310: टीवीएस देश की एक बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। टीवीएस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बाइक के टीज़र वीडियो शेयर की है। यह एक नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) नेकेड स्ट्रीट फाइटर होने वाली है। इसका डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है।
इस बाइक को बहुत ही जल्द ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया जा सकता है। आपको बता दे कि पहले भी अपाचे आरटीआर 310 को लांच किया जा चुका है और अभी से नेकेड मॉडल में लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक और फीचर्स सभी का ध्यान खींचने वाला हैं।
वीडियो में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसमें इसके स्लीक और नैरो टेल शेप को देखा जा सकता है। वहीं इसमें स्टेप अप पिलियन सीट और स्प्लिट सीट का लेआउट दिखाई दे रहा है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को भारतीय बाजार का स्पोर्ट्स बाइक माना जाता है।
- Also Read: Dream Girl 2 Review: कैसी है ड्रीम गर्ल 2, देखने जाना चाहिए या नहीं, जानें मूवी का रिव्यू
इसे 6 सितंबर 2023 को थाईलैंड के कार्यक्रम में लॉन्च किया जा सकता है। इसे इसके पुराने फुली फ्लेर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा। इसके अलावा टीवीएस ने बीएमडब्लू के साथ मिलकर उसी के प्लेटफार्म पर बीएमडब्ल्यू मोटरराड G310 को बनाया था।
इस नई बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा। वहीं इसका डिजाइन बहुत ही एग्रेसिव है। इसमें पूरी तरीके से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइटिंग सिस्टम और अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसमें आपको यूएसडी फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल ABS की सुविधा भी दी गई है। इसमें लगा इंजन वही पुराना इंजन है जो 33 बीएचपी का पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके लॉन्च और कीमत पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी।