अंकित सूर्यवंशी, आमला (Teacher Suspended Betul)। बैतूल जिले के विकासखंड आमला के शासकीय प्राथमिक शाला भालदेही में पदस्थ सहायक शिक्षक भरत सिंह रावत को कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीन आचरण के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे शराब के नशे में स्कूल आते थे। हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी आमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक भरतसिंह रावत के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच में यह तथ्य सामने आया कि वे शाला में बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं। अध्यापन कार्य नहीं करते तथा शाला समय में मादक पदार्थों का सेवन कर अपने मित्रों के साथ विद्यालय आते थे।
जनपद सदस्य से भी की अभद्रता
इससे विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। जांच में यह भी पाया गया कि 14 अगस्त 2025 को जनपद सदस्य श्री सुजित खंडाग्रे द्वारा शाला निरीक्षण के दौरान शिक्षक रावत नशे की हालत में उपस्थित थे तथा उन्होंने उनसे अभद्र व्यवहार किया।
बैतूल किया मुख्यालय निर्धारित
शिक्षा विभाग ने इस आचरण को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन एवं गंभीर कदाचार मानते हुए, म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से रावत को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैतूल निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
बीईओ-बीआरसी से ने की जांच
इस गंभीर मामले की जांच के लिए बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू और बीआरसी मनीष घोटे सहित शिक्षा विभाग का जांच दल विद्यालय पहुंचा था। जांच टीम ने स्कूल में मौजूद ग्रामीणों और विद्यार्थियों से चर्चा कर पूरी घटना की जानकारी जुटाई।
प्रतिवेदन में दी गई यह जानकारी
ग्रामीणों द्वारा दिए गए बयान और मौके की परिस्थिति के आधार पर तैयार किए गए जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ है कि संबंधित शिक्षक वास्तव में नशे की हालत में स्कूल में मौजूद थे। प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि एक अन्य व्यक्ति भी स्कूल में नशे की हालत में सोया हुआ पाया गया।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
