Tata New SUV Launch : कल होगी जबरदस्त लुक के साथ Tata की दो धाकड़ SUV की एंट्री, नया अवतार आएगा सबको पसंद, देखिए क्या है खास
Tata New SUV Launch : टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी दो SUV को और भी जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में उतार रही है। कंपनी ने टीजर जारी करते हुए इसकी बुकिंग के घोषणा भी कर दी है। 6 अक्टूबर से दोनों एसयूवी की बुकिंग शुरू हो जाएगी। टाटा मोटर्स की यह दोनों एसयूवी (SUV) को पहले से और भी जबरदस्त लुक (Awesome Look) के साथ आएगी। यह लुक देखने में काफी आकर्षक लग रहा है, जो सभी को पसंद आएगा।
नए पेट्रोल वैरिएंट्स (Petrol Variants)
टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) के नए मॉडल्स में 2.0 लीटर फिएट इंजन का इस्तेमाल होगा, जो पहले की तरह 168 बीएचपी पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने नए मॉडलों में पेट्रोल वैरिएंट की भी संभावना दर्ज की है, जिसमें यह इंजन 168 बीएचपी पॉवर और 280 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा।
Tata New SUV Launch : कल होगी जबरदस्त लुक के साथ Tata की दो धाकड़ SUV की एंट्री, नया अवतार आएगा सबको पसंद, देखिए क्या है खास
डिजाइन होगा शानदार
अगर डिजाइन की बात करें तो, नई एसयूवी कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित हैं। कंपनी इनमें पहले की तरह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप का इस्तेमाल करने वाली है। कार में अब सामने की तरफ एलईडी बार लाइट मिलेगा जिससे दोनों एसयूवी का लुक बेहद शानदार होगा। वहीं कार में मेन हेडलाइट सेटअप को वर्टीकल रखा गया है। हैरियर और सफारी दोनों के डिजाइन में काफी समानताएं हैं, लेकिन सफारी के ग्रिल को कंपनी ने अपमार्केट रखा है। ग्रिल का डिजाइन दोनों एसयूवी को अपनी अलग पहचान देता है। दोनों कारों को नए अलॉय व्हील्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। वहीं कंपनी टेललाइट सेटअप में भी कनेक्टेड एलईडी बार लाइट देकर इसे अपडेट किया जा सकता है।
सिर्फ आउटर डिजाइन ही नहीं बल्कि दोनों कारें कई तरह के इंटीरियर अपडेट के साथ भी आएंगी। केबिन में स्टीयरिंग व्हील पर एल्युमिनेटेड टाटा लोगो दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी पूरी तरह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है। इन्हें नेक्सॉन फेसलिफ्ट से लिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट और कलर टोन भी दे सकती है। हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट इस महीने, यानी अक्टूबर के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
Tata New SUV Launch : कल होगी जबरदस्त लुक के साथ Tata की दो धाकड़ SUV की एंट्री, नया अवतार आएगा सबको पसंद, देखिए क्या है खास
बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी। इन दोनों कारों की बुकिंग डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से की जा सकेगी।