Betul News Today: मध्यप्रदेश के कई ग्रामीण अंचल आज भी अंधविश्वास की छांव से बाहर नहीं निकल पाए हैं। यही कारण है कि यह अंधविश्वास कई बार जान का दुश्मन भी बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले के आदिवासी बहुल भीमपुर विकासखंड में भी सामने आया है। इस अंधविश्वास के चलते यहां एक मां और उसके नवजात बच्चे की जान खतरे में पड़ गई थी।
जनसंपर्क विभाग बैतूल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि भीमपुर के ग्राम चूनाभुरू में चल रहे दस्तक अभियान के दौरान अंधविश्वास का मामला सामने आया। जिसमें समय पर हस्तक्षेप कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गंभीर रूप से कमजोर नवजात और उसकी मां की जान बचाई।
महज 1500 ग्राम का था बच्चा (Betul News Today)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि सोमवार को खंड चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम, अंतरा फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से ग्राम भ्रमण किया गया। इस दौरान एक नवजात शिशु की एचबीपीएनसी नवजात स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें उसका वजन मात्र 1500 ग्राम पाया गया। बच्चे की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, वहीं मां की हालत भी नाजुक थी।

महिला ने गर्भावस्था की बात छिपाई (Betul News Today)
जांच में सामने आया कि महिला ने गर्भावस्था की बात छिपाई थी और पेट में गोला होने की बात कहती थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे गांव के एक बाबा ने अस्पताल न जाने की सलाह दी थी। वहीं उसके ससुर उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।
साथ जाने को भी नहीं थे तैयार (Betul News Today)
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएचओ श्रीमती निकिता उइके, एएनएम श्रीमती दीपिका ठाकुर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मुलिया सरियाम ने कई बार महिला और परिवार को समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके परिवार का कोई भी सदस्य महिला के साथ अस्पताल जाने को तैयार नहीं था।

भीमपुर अस्पताल में किया गया भर्ती (Betul News Today)
स्वास्थ्य कर्मियों के लगातार प्रयासों और समझाइश के बाद अंतत: मां और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर रेफर किया गया, जहां दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं अंतरा फाउंडेशन की टीम भी उपस्थित रही। सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि सीएचओ और एएनएम को नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए गए हैं ताकि मां और शिशु की स्वास्थ्य निगरानी बनी रहे। (Betul News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
