
Super Cow: चीन के वैज्ञानिकों ने उन्नत तकनीक विकसित की है, जिससे देश में दूध की कमी ही नहीं होगी। वैज्ञानिकों ने तीन ‘सुपर काऊ‘ का एक ऐसा क्लोन बनाया है जो असामान्य रूप से काफी अधिक मात्रा में दूध देगी। चीन ने डेयरी उद्योग के लिए आयातित नस्लों पर निर्भरता कम करने के लिए और दूध का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए यह क्लोन तैयार किया है।
- Also Read : Toothache Home Remedy: इन घरेलू उपाय से छूमंतर हो जाएगा दांतों का दर्द, यकीन ना हो तो आजमा कर देख लें
सरकारी समाचार पत्र निंग्ज़िया डेली की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फॉरेस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए क्लोन से तीन बछड़ों का जन्म 23 जनवरी को लूनर न्यू ईयर से पहले निंग्ज़िया क्षेत्र में हुआ है। दूध उत्पादन की दुनिया में इस कदम को क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है।
क्लोन से विकसित गाय भविष्य में बहुत अधिक दूध देगी
चीनी वैज्ञानिकों ने सुपर काऊ का क्लोन तैयार किया है। इस क्लोन से जो विकसित होकर गाय बनेगी। वह भविष्य में बहुत अधिक दूध देगी। चीनी मीडिया के अनुसार, 23 जनवरी को लूनर न्यू ईयर से पहले निजियांग क्षेत्र में कलोन से तैयार हुई बछिया का जन्म हुआ है। अब वैज्ञानिक इन बछिया की देखभाल में लगे हुए है। पैदा हुए पहले बछिया का वजन 120 पाउंड था और यह 2 फीट 6 इंच लंबा था। बछिया का रंग, आकार और त्वचा गाय के सामान ही है।
- Also Read : New Driving Licence : अब घर बैठे मिलेगा ड्रायविंग लाइसेंस, नहीं काटना होगा ऑफिस के चक्कर
एक साल में 18 टन दूध देगी (Super Cow)
वैज्ञानिकों ने बताया कि बछिया मां बनने पर एक साल में 18 टन दूध देगी। साल भर की बात करें तो एक सुपर गाय जीवनकाल में 100 टन दूध देगी। इस हिसाब से देखें तो जीवनभर में गाय एक लाख लीटर दूध देगी। इतना अधिक दूध उत्पादन होने से पशुपालकों की इनकम भी बढ़ जाएगी।
- Also Read : Optical Illusion Pictures: फोटो में छिपे है दो अंक, ढूंढ कर दिखा दीजिए कितने होशियार है आप
120 क्लोन भ्रूण तैयार किए
चीनी मीडिया के अनुसार, वैज्ञानिकों ने क्लोन विकसित करने के लिए अच्छे दूध उत्पादन करने वाली गायों की मदद ली। उनके कानों की कोशिकाओं से 120 भ्रूण तैयार किए गए। गायों में सेरोगेसी कर उनसे बछिया का जन्म कराया गया। चीनी ने दूध उत्पादन के क्षेत्र में इसे बड़ी सफलता बताया है।
- Also Read : WPL Auction 2023: इन महिला क्रिकेटर्स पर हुई पैसों की बारिश, भारत की ये खिलाड़ी रहीं सबसे महंगी
दो से तीन साल में बनाई जाएंगी 1000 से अधिक सुपर गायें
देश में दूध उत्पादन को लेकर चीन कितना गंभीर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस तकनीक से देश में 1000 से अधिक गाय क्लोन के जरिए विकसित की जाएंगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। अगले दो से तीन साल में ऐसा करने में सफलता हासिल कर ली जाएगी।
दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया (Super Cow)
चीन देश में सबसे बड़ी आबादी वाला देश हैं। यहां दूध की खपत भी बेहत अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि कहा कि चीन में 10,000 गायों में से केवल पांच ही अपने जीवनकाल में 100 टन दूध का उत्पादन कर सकती हैं। लेकिन एक समय के बाद गायों का प्रजनन बंद हो जाता है। ऐसा होने पर पशुपालकों के सामने आमदनी का संकट छाता है। वहीं दूध उत्पादन की खपत कम होती है। दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए चीन ने यह कदम उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन में फिलहाल 66 लाख गायें हैं, जिनमें से 70 फीसदी गायें विदेशों से आयात की गई हैं। अगर चीन एक हजार सुपर गायें तैयार कर लेता है तो वो हर साल 1800 टन दूध का उत्पादन बढ़ा सकेगा।