SSC Recruitment Calendar 2026: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए नए साल की शुरुआत उत्साह भरी खबर लेकर आई है। कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया है। लंबे समय से जिन तारीखों का इंतजार किया जा रहा था, वे अब साफ हो चुकी हैं। इससे अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई और रणनीति को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
SSC की प्रमुख परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में उन परीक्षाओं को शामिल किया गया है, जिनके जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाती हैं। इसमें SSC CGL, मल्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार और जीडी कांस्टेबल जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग के इस कदम से प्रतियोगी छात्रों की अनिश्चितता दूर हुई है और वे तय समय सीमा के अनुसार तैयारी कर सकेंगे।
SSC CGL 2025 टियर-2 परीक्षा की तारीखें
SSC CGL परीक्षा के दूसरे चरण यानी टियर-2 का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। आयोग के अनुसार 18 जनवरी 2026 को कंप्यूटर आधारित स्किल टेस्ट आयोजित होगा, जिसे DEST के नाम से जाना जाता है। इसके बाद 19 जनवरी 2026 को मुख्य लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में गणित, तर्कशक्ति, अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी दिन सांख्यिकी विषय का अलग पेपर भी रखा गया है, जो संबंधित पदों के लिए आवश्यक होता है।
SSC MTS और हवलदार परीक्षा का कार्यक्रम
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार पदों के लिए होने वाली परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। आयोग ने बताया है कि यह परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा शिफ्ट चुनने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 15 जनवरी 2026 से शिफ्ट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे अभ्यर्थी अपनी सहूलियत के अनुसार समय चुन सकेंगे।
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2026
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स और असम राइफल्स में जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा भी कैलेंडर में शामिल की गई है। यह परीक्षा 23 फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना जताई गई है। हालांकि आयोग ने इसे संभावित तारीख बताया है और स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख की पुष्टि बाद में की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक सूचना पर नजर रखें।
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ी जानकारी
SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले शेष उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड पहले जारी नहीं हो सका था, वे अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी पूरी जानकारी
सभी परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी सूचनाएं आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार इसी वेबसाइट से परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं और समय-समय पर जारी होने वाले नोटिस भी देख सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग: सैलरी बढ़ोतरी की तैयारी, एरियर और टैक्स को लेकर क्या है पूरी तस्वीर
उम्मीदवारों के लिए क्यों अहम है यह कैलेंडर
भर्ती परीक्षाओं का पहले से तय कार्यक्रम जारी होने से अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा होता है। इससे वे अपने अध्ययन का समय तय कर सकते हैं और बिना किसी भ्रम के तैयारी कर पाते हैं। खासकर उन छात्रों के लिए यह जानकारी उपयोगी है, जो एक से अधिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। SSC द्वारा जारी यह कैलेंडर 2026 में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिशा तय करने वाला साबित होगा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
