Safety Awareness Betul: मध्यप्रदेश में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 30 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा वन विद्यालय बैतूल में आयोजित नशा विरोधी जनजागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत श्री झारिया द्वारा विद्यालय की एक बस में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं यात्रा कर बस में उपलब्ध सुरक्षा इंतजामों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। यात्रा के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें बस में मौजूद फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर एवं पैनिक बटन जैसे सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

स्टाफ के व्यवहार का लिया फीडबैक (Safety Awareness Betul)
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने ने विद्यार्थियों से बस ड्राइवर एवं अटेंडर के व्यवहार के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया एवं यह सुनिश्चित किया कि बच्चों को यात्रा के दौरान सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्राप्त हो रहा है या नहीं।
इन सावधानियों का पालन है जरुरी (Safety Awareness Betul)
उन्होंने बच्चों को बताया कि बस में चढ़ते एवं उतरते समय किन-किन सावधानियों का पालन आवश्यक है। जैसे—
- एक पंक्ति में शांतिपूर्वक चढ़ना-उतरना
- चलती बस से उतरने की कोशिश न करना
- बस के दरवाजों से दूर रहना आदि।
- Read Also: Betul Diesel Water Mix: पेट्रोल-डीजल के टैंक में मिला पानी, प्रशासन ने सील किया पेट्रोल पंप
बचपन से ट्रैफिक रूल्स की हों समझ (Safety Awareness Betul)
इसके साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को बचपन से ही ट्रैफिक रूल्स की समझ होनी चाहिए, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

- Read Also: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी
एसपी के साथ सफर से बच्चे उत्साहित (Safety Awareness Betul)
पुलिस अधीक्षक श्री झारिया को अपनी बस में पाकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित और प्रसन्न दिखे। बच्चों ने सुरक्षा संबंधी बातों को गंभीरता से सुना और कई प्रश्न भी पूछे, जिनका श्री झारिया ने सरल और संवेदनशील ढंग से उत्तर दिया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (अजा/जनजाति) दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी यातायात एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। (Safety Awareness Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
