Security guard recruitment: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Security guard recruitment: यदि आप बेरोजगार हैं और ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, लेकिन नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आपके पास एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की नौकरी प्राप्त करने का बेहतर अवसर है। इसके लिए जिले में ही शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

दरअसल, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली, एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आपेक्षित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए जिले के थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों में प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पीएसएआरए एक्ट के अनुसार प्रशिक्षण (Security guard recruitment)

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम पीएसएआरए एक्ट 2005 के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाता है। आईएसओ-9001-2008 द्वारा प्रमाणित यह कंपनी अपने क्षेत्रीय स्तर में बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से शिविर आयोजित करेगी।

इतने पद और यह चाहिए योग्यता (Security guard recruitment)

  • उन्होंने बताया कि 545 सुरक्षा जवानों के पदों के लिए 19 से 40 आयु वर्ग के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण तथा ऊंचाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है।
  • इसी तरह सुपरवाइजर के 55 पदों के लिए 21 से 40 आयु वर्ग के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण तथा ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है।

इन थाना क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर (Security guard recruitment)

थाना परिसर आमला में 25 अगस्त तथा 13 अक्टूबर को पंजीयन शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार भीमपुर चौकी परिसर में 26 अगस्त तथा 15 अक्टूबर, थाना परिसर आठनेर में 28 अगस्त तथा 17 अक्टूबर, थाना परिसर मुलताई में 29 अगस्त तथा 18 अक्टूबर, थाना परिसर शाहपुर में 30 अगस्त तथा 21 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अन्य थाना क्षेत्रों के लिए यह हैं तिथियां (Security guard recruitment)

इसके अलावा चौकी परिसर प्रभात पट्टन में 1 सितंबर तथा 23 अक्टूबर को, थाना परिषद चिचोली में 3 सितंबर तथा 25 अक्टूबर, थाना परिसर रानीपुर में 6 सितंबर तथा 27 अक्टूबर, थाना परिसर मोहदा में 8 सितंबर तथा 28 अक्टूबर, थाना परिसर भैंसदेही में 10 सितंबर तथा 30 अक्टूबर, थाना परिसर कोतवाली में 12 सितंबर तथा 31 अक्टूबर को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। (Security guard recruitment)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment