MP Breaking News: देर रात महिला को कॉल करते थे SDM, सीएम ने दिए निलंबित करने के निर्देश

MP Breaking News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। एक महिला ने उन पर लगातार फोन कर अभद्र बातें करने और परिवार को धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत जब कलेक्टर तक पहुंची तो पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए।

शिकायत के बाद बढ़ा विवाद

पिछले दिनों मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के साथ परिवार ने एक वीडियो भी दिया जिसमें एसडीएम को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया। इस शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि एसडीएम पिछले एक साल से देर रात फोन कर परेशान कर रहे हैं।

MP Breaking News: देर रात महिला को कॉल करते थे SDM, सीएम ने दिए निलंबित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया संज्ञान

जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा, उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर स्पष्ट कर दिया कि महिला से अभद्र व्यवहार और पटवारियों के तबादले में गड़बड़ी की शिकायत के बाद एसडीएम को निलंबित करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने चंबल कमिश्नर को अनुशासनात्मक कार्रवाई की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

महिला और परिवार का यह आरोप

शिकायतकर्ता परिवार का कहना है कि एसडीएम ने बेटी का मोबाइल नंबर किसी तरह हासिल कर लिया था और लगातार रात में कॉल कर गंदी बातें करता था। जब युवती ने कॉल उठाना बंद कर दिया तो उसके रिश्तेदारों को धमकाने लगा। परिवार का आरोप है कि एसडीएम ने सबलगढ़ में दुकान पर आकर खुलेआम कहा कि वह झूठे केस में फंसा देगा और किसी की हिम्मत नहीं है कि उसका कुछ बिगाड़ सके।

MP Breaking News: देर रात महिला को कॉल करते थे SDM, सीएम ने दिए निलंबित करने के निर्देश

जान से मारने की धमकी का दावा

युवती के चाचा ने भी बयान दिया कि सितंबर की शुरुआत में एसडीएम उनकी दुकान पर आए और बुलाने के बावजूद न आने पर उन्हें गालियां दीं। बाद में बुलाने पर जब वह पहुंचे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। चाचा का कहना है कि जब उन्होंने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो एसडीएम ने फोन छीन लिया।

वीडियो ने बढ़ाई मुसीबत

कलेक्टर को सौंपे गए वीडियो में एसडीएम को गाली-गलौज करते सुना जा सकता है। इसमें वह महिला के देवर से आपत्तिजनक सवाल पूछते नजर आए। यह वीडियो सामने आते ही मामला और गंभीर हो गया। कलेक्टर ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर चंबल कमिश्नर को भेजी और एसडीएम को मुख्यालय अटैच कर दिया।

पद से हटने के बाद भी विवाद

कलेक्टर द्वारा मुख्यालय अटैच किए जाने के बाद भी विवाद थमा नहीं। बताया गया कि पद से हटाए जाने की रात को ही एसडीएम ने कार्यालय खुलवाया और छह पटवारियों के हल्का क्षेत्र बदल दिए। कलेक्टर ने इनमें से चार तबादलों को तत्काल निरस्त कर दिया। दो आदेश अदालत के निर्देशों के तहत हुए थे, इसलिए उन्हें बरकरार रखा गया।

मेघा तिवारी बनाई गईं एसडीएम

इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन ने सबलगढ़ में नया एसडीएम नियुक्त कर दिया है। मेघा तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह क्षेत्र में सुशासन सुनिश्चित करेंगी और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगी।

घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम जैसे पद पर बैठे अधिकारी से उम्मीद की जाती है कि वह जनता की समस्याओं का हल करेंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार पूरी प्रशासनिक छवि को धूमिल करता है। महिला ने भी कहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई न की गई तो उनका परिवार आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाता।

कमिश्नर करेंगे आगे की कार्यवाही

इस मामले ने एक बार फिर साबित किया है कि यदि अधिकारी जनता से गलत व्यवहार करते हैं तो उन पर तुरंत कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री तक जब शिकायत पहुंची तो उन्होंने बिना देर किए कार्रवाई के आदेश दिए। अब चंबल कमिश्नर आगे की अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी करेंगे।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment